बिलासपुर। लोकपाल के सदस्य व छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस (रिटायर्ड) अजय कुमार त्रिपाठी का आज दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण से निधन हो गया । वे 62 वर्ष के थे। उनका बीते एक माह से एम्स, दिल्ली में उपचार चल रहा था। उनकी बेटी और रसोईये को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया था किन्तु वे उपचार के बाद स्वस्थ हो गये थे।

जस्टिस त्रिपाठी 7 जुलाई 2018 से 26 मार्च 2019 तक छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे। वे एम्स दिल्ली की ट्रामा केयर यूनिट में आईसीयू में भर्ती किया गया था। तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। जस्टिस त्रिपाठी फिलहाल लोकपाल के चार सदस्यों में से एक थे।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here