छत्तीसगढ़ में 9वीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग और प्रेग्नेंसी से तंग आकर 7 अक्टूबर को नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। लड़की की मां के अनुसार, उसकी बेटी को लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था, और वह गर्भवती थी, जिससे वह बेहद तनाव में थी। 5 दिनों तक गायब रहने के बाद, कोरबा की इस छात्रा का शव 11 अक्टूबर को रायगढ़ जिले के खरसिया के बरगढ़ नहर किनारे झाड़ियों में फंसा हुआ मिला।

घटना के दिन, कोरबा की सोनालिया नहर में छलांग लगाने के बाद लड़की को बचाने की कोशिश एक यातायात सिपाही ने की थी, परंतु नहर का तेज बहाव उसे बहाकर रायगढ़ तक ले गया। लड़की की मां ने उसके कपड़ों से उसकी पहचान की।

छात्रा की मां ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की आत्महत्या के पीछे संतोष तिवारी नामक युवक का हाथ है, जो उसकी बेटी को ब्लैकमेल करता था और बार-बार पैसे की मांग करता था। मां ने यह भी बताया कि जब वह काम के सिलसिले में घर से बाहर रहती थी, तब संतोष अक्सर उनके घर आता था और उनकी बेटी को परेशान करता था। युवक टीपी नगर के पास मोटर गैरेज में काम करता है।

रायगढ़ के खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरगढ़ में गुरुवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने नहर में तैरता हुआ लड़की का शव देखा था, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आसपास से गुमशुदगी की जानकारी एकत्र की, तब शव की पहचान हुई।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here