नई दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली में प्रवेश की इजाजत मिल गई है. किसानों को दिल्ली के बुराड़ी में मौजूद निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि किसानों की मांग है कि उन्हें रामलीला मैदान में प्रदर्शन करने की इजाजत दी जाए. इसके बाद से भारी संख्या में सिंधू बॉर्डर पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है

वहीं किसान नेता आज एक बैठक करेंगे जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा. वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आंदोलन का रास्ता छोड़ने को कहा है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ मुद्दों पर हमेशा चर्चा के लिए तैयार है. हमने किसान संगठनों से एक अन्य दौर की बातचीत के लिए 3 दिसंबर को आमंत्रित किया है.

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दी है मंजूरी

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों को मैदान में प्रदर्शन की अनुमति दे दी. इस बीच कई किसान हरियाणा के सोनीपत जिले से लगती दिल्ली की सीमा पर जमा हैं और वे रात में वहीं रूकेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश देने और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन की अनुमति का स्वागत किया.

किसान यूनियन के पंजाब के अध्यक्ष जगजीत सिंह का कहना है सरकार जब तक हमारी मांगें नहीं मानती, काले कानून वापस नहीं लेती, एमएसपी को लेकर चीजें साफ नहीं करती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here