प्रदेश के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर साजा एवं थान खम्हरिया मे आयोजित कुल 35 करोड़ 8 लाख 47 हजार रु. के विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमे एक कार्य थान खम्हरिया के नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन लोकार्पण का शामिल है, जिसकी लागत 58.23 लाख रु. है। उक्त भवन के निर्माण से क्षेत्र की आम जनता को राजस्व संबंधित कार्यों मे लाभ मिलेगा। कृषि मंत्री ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री चौबे ने तहसील मुख्यालय थानखम्हरिया मे लोगों की मांग पर सप्ताह मे एक दिन एसडीएम का लिंक कोर्ट एवं सम्पत्ति के खरीदी बिक्री से संबंधित कार्य हेतु (सप्ताह मे एक दिन) उप-पंजीयक का कैम्प कार्यालय प्रारंभ करने की बात कही। उन्होने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी आड़े नही आयेगी। प्रदेश सरकार ने किसानों से जो वायदा किया था, उसे पूरा किया। राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त से राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत किसानों को दूसरी किस्त की राशि दी जायेगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, नगर पचायत अध्यक्ष साजा शालिनी जायसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष साजा दिनेश वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष थान खम्हरिया अंजना ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशुतोष चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हंसराज साहू, पदमी के पूर्व सरपंच बंशीलाल पटेल, संतोष वर्मा सहित अन्य गणमान्य नगरिक उपस्थित थे।

कृषि मंत्री द्वारा साजा मे आयोजित भूमिपूजन किये गये कार्यों मे हाई स्कूल भवन घोटवानी मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य लागत -9.69 लाख रु., उप स्वास्थ्य केन्द्र बीजा मे पहुँच मार्ग का निर्माण 6.31 लाख रु., हायर सेकण्डरी स्कूल भवन बीजा मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 11.19 लाख रु., हाई स्कूल भवन परसबोड़ मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 11.49 लाख रु., हाई स्कूल भवन हरडुवा मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 13.59 लाख रु., बरगांव मे मेन रोड से शास. प्राथमिक शाला तक सी.सी. रोड पहुँच मार्ग लंबाई 320 मीटर निर्माण कार्य 19.98 लाख रु., हाई स्कूल भवन सुअरतला मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 8.86 लाख रु., हाई स्कूल भवन भरदाकला मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 17.89 लाख रु., हई स्कूल भवन ठेलका मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 19.69 लाख रु., आयुर्वेदिक औषधालय भवन बोरतरा मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 10.32 लाख रु., हाई स्कूल भवन गोडमर्रा मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 13.37 लाख रु., हाई स्कूल भवन गाड़ाडीह मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 16.05 लाख रु., जिला दुर्ग के दुर्ग धमधा बेमेतरा मार्ग के किमी. 47/8 में देवकर के पास सुरही नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य 1553.35 लाख रु., जिला बेमेतरा के बोरतरा से कुटरु मार्ग का पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य लंबाई 3.60 किमी. लागत 689.91 लाख रु. शामिल है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत कुल 6 कार्य जिसकी लागत राशि 146.09 लाख रु. इनमे नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण गर्रा 14.42 लाख रु. नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण अगरी 14.42 लाख रु. प्रयोगशाल कक्ष, कला एवं सांस्कृतिक कक्ष एवं पुस्तकालय निर्माण बनरांका, ओड़िया, पदुमसरा मे प्रत्येक के लिए 23.59-23.59 लाख् रु. प्रयोगशाल कक्ष, कला एवं सांस्कृतिक कक्ष अतिरिक्त कक्ष एवं पुस्तकालय निर्माण हाटरांका 46.48 लाख रु. शामिल है।

थानखम्हरिया मे आयोजित भूमिपूजन के कार्यों मे मुलमुला चैक थानखम्हरिया से जय स्तंभ चैक तक लंबाई 0.413 किमी. नाली निर्माण कार्य लागत 49.97 लाख रु., प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन कारेसरा मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 6.63 लाख रु. उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन पदमी मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 5.51 लाख रु. ग्राम पंचायत हथमुड़ी मे दिलहरण के ठेला से श्मशान घाट तक सी.सी. रोड़ लंबाई 1.10 किमी. नाली सहित निर्माण कार्य 79.02 लाख रु., आयुर्वेदिक औषधालय भवन खैरझिटीकला मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 10.32 लाख रु., ग्राम पंचायत खैरझिटीकला मेन रोड से नहर पार रोड तक सी.सी. रोड लंबाई 0.63 किमी. नाली निर्माण कार्य 79.99 लाख रु., ग्राम पंचायत तेन्दुआ नवापारा मे भारत गोड़ के घर से रमेश्वर पटेल के घर तक सी.सी. रोड लंबाई 1.10 किमी. नाली सहित निर्माण कार्य 79.02 लाख रु., जिला बेमेतरा के ग्राम पतोरा के अंतर्गत ठरकपुर से पतोरा मार्ग लंबाई 3.00 किमी. में सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित 396.70 लाख रु. शामिल है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here