रिहायशी इलाके में गिरा विमान, चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल

अहमदाबाद। अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर बड़ा विमान हादसा हो गया। सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते समय एयर इंडिया का बोइंग 737 विमान क्रैश हो गया। हादसा शहर के मेघानीनगर इलाके में हुआ, जहां रिहायशी इलाके के पास विमान गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और चारों ओर आग की भीषण लपटें उठने लगीं।

विमान में कुल 132 यात्री सवार थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सभी यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और आग बुझाने का काम लगातार जारी है। विमान के टुकड़े चारों ओर बिखरे हुए हैं और एक पंखा भी पास में टूटा पड़ा मिला है।

चश्मदीदों के मुताबिक, धमाके के बाद पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया। आग इतनी तेज थी कि आसपास की एक बिल्डिंग भी इसकी चपेट में आ गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

बताया जा रहा है कि विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हो रहा था। जैसे ही विमान टेकऑफ कर रहा था, तभी यह एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकराकर नीचे गिर पड़ा। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे।

एयरपोर्ट के पास स्थित सिविल अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है और सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here