युवाओं से सीधी बात करने पहुंची चांदनी चौक दिल्ली से आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लाम्बा ने आज कहा कि चुनाव लड़ने के लिए हमारे पास इतना भी पैसा नहीं है कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सीमा तक भी खर्च कर सकें। पार्टी चुनाव का खर्च कैसे उठाएगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों की तरह हमारे पास धन नहीं है। आम आदमी कटोरा लेकर जनता के पास जाएगा, कोई धन देगा कोई धान देगा, हम उसी से चुनाव लड़ेंगे।

आम आदमी पार्टी ने आज शाम त्रिवेणी सभागार में युवाओं की सीधी बात, अलका लाम्बा के साथ कार्यक्रम रखा था। लाम्बा ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी आम लोगों की सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करेगी। पार्टी प्रदेश की सभी 90 सीटों से चुनाव लड़ेगी। इनमें से 67 प्रत्याशी तय किए जा चुके हैं, बाकी के नाम भी जल्द घोषित कर दिए जाएंगे। युवाओं से संवाद का कार्यक्रम इसलिए रखा गया है ताकि उनके सुझावों और जरूरतों के हिसाब से विजन डाक्यूमेंट, घोषणा पत्र बनाया जा सके। दूसरी पार्टियों की तरह दिल्ली से घोषणा पत्र लेकर हम नहीं आएंगे। कांग्रेस, भाजपा और दूसरी पार्टियों ने आम लोगों को सिर्फ वोट की तरह देखा है। छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी तो हम सत्ता में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

आशुतोष सहित आम आदमी पार्टी से कई नेताओं द्वारा इस्तीफा दिए जाने को लेकर किए गए सवाल पर लाम्बा ने कहा कि यह स्वाभाविक है। कांग्रेस भाजपा में भी ऐसा होता है। आशुतोष ने अलग होने का कारण व्यक्तिगत भी बताया है। उन्होंने कहा कि हर पार्टी में लोग आते जाते रहते हैं। इस सम्बन्ध में उन्होने आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी आदि का उदाहरण दिया।

युवाओं से सीधी बात कार्यक्रम में बिलासपुर प्रत्याशी शैलेष आहूजा, बिल्हा प्रत्याशी जसबीर सिंह सहित जिले के सभी उम्मीदवार तथा प्रदेश अध्यक्ष संकेत ठाकुर उपस्थित थे। त्रिवेणी सभागार में बड़ी संख्या में युवा उनसे संवाद करने के लिए उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ में लाम्बा का यह पहला संवाद कार्यक्रम था, कल 31 अगस्त को ऐसा ही कार्यक्रम रायपुर में रखा गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here