बिलासपुर। सिम्स अस्पताल में हुई आगजनी के बाद महादेव हास्पिटल लाये गये तीन और नवजातों को आज पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब यहां भर्ती सिम्स के सभी नवजातों को छुट्टी दे दी गई है।

बीते एक फरवरी को चार शिशुओं को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। रविवार को सुमन, अर्चना तथा सुनीता के शिशुओं को छुट्टी दी गई। इन तीनों शिशुओं की स्थिति भर्ती के समय काफी गंभीर थी। इनमें से दो को मशीन के माध्यम  से भी श्वास देना पड़ा। इनमें इन्फेक्शन की मात्रा भी काफी अधिक थी, जिससे इनको झटके भी आ रहे थे। उच्च श्रेणी के एन्टीबायटिक व जीवन रक्षक दवाईयों से इनकी स्थिति में लगातार सुधार आता गया। इन बच्चों का उपचार करने वाले हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ. आशुतोष तिवारी व डॉ. रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि हास्पिटल की टीम के लगातार प्रयासों से यह संभव हो पाया है। डॉ. तिवारी ने बताया कि अब सारे बच्चे खतरे से बाहर आ चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं।

यह भी पढ़ेः महादेव हास्पिटल में सिम्स से लाये गए नवजातों की मृत्यु धुएं या आग की वजह से नहीं- डॉ. तिवारी

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here