बिलासपुर। देवरीखुर्द में छात्रावास के समीप स्थित शराब दुकान को अन्यत्र हटाने की मांग पर सर्वदलीय मंच बनाया गया है जिसमें कांग्रेस के अलावा सीपीआई, भाजपा, आजाद युवा संगठन, सेकेन्ड आईसीसी क्रिकेट क्लब आदि संगठन शामिल हैं। इन सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर डॉ. संजय अलंग को ज्ञापन सौंपकर फिर से अपनी मांग दोहराई और शीघ्र शराब दुकान हटाने के लिए कहा। आजाद युवा संगठन के प्रमुख इशहाक कुरैशी ने बताया कि सर्वदलीय मंच का गठन प्रदेश काग्रेस सचिव महेश दुबे टाटा के सुझाव पर किया गया है।
यह भी पढ़ें- लालखदान में शराब दुकान खोलने का विरोध….