बिलासपुर। रतनपुर स्थित सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट के द्वारा अपनी बैठक में अहम फैसला लेते हुए रतनपुर महामाया मंदिर परिसर के सभी व्यापारियों का अप्रैल से अगस्त महीने का किराया माफ कर दिया है। कल सोमवार से महामाया मंदिर परिसर के पास में दर्शनार्थियों का नारियल फोड़ कर प्रसाद देने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार लॉकडाउन के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट को देखते हुए व्यापारियों का अप्रैल से अगस्त महीने तक की किराया माफ कर दिया गया। बैठक के दौरान व्यापारियों ने पहुंचकर सुझाव दिये। इस दौरान सभी व्यापारियों की बातों को सुनने के बाद ट्रस्ट पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि सोमवार से सभी दर्शनार्थियों को उनके द्वारा लाया गया नारियल महामाया मंदिर परिसर के पास में फोड़ कर उन्हें प्रसाद दिया जाएगा। अब यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते जिन व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई थी उनकी आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे सुधर जाएगी। वहीं यह भी स्पष्ट किया गया कि शासन की गाइडलाइन का पालन सभी को करना होगा ।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here