बिलासपुर। बेरोजगारी से जूझ रहे एक इंजीनियर ने अपनी पत्नी और उसकी स्कूल की प्राचार्य पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पत्नी जीपीएम जिले के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, कुम्हारी में शिक्षिका के रूप में कार्यरत है। उसने पहले पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। अब पति का आरोप है कि समझौते की पहल करने पर पत्नी ने उससे ईसाई धर्म अपनाने की शर्त रख दी।

इंजीनियर मयंक पांडे (36), निवासी गोल्डन पार्क कॉलोनी, चकरभाठा ने बताया कि उनका विवाह 10 फरवरी 2019 को रंजना पांडे से हुआ था, जो मूल रूप से आमाडांड़, थाना रामनगर, जिला अनूपपुर (मध्यप्रदेश) की रहने वाली हैं। मयंक ने बताया कि पत्नी से पारिवारिक विवाद के चलते 26 सितंबर 2024 को महिला थाना अनूपपुर में उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना (धारा 498ए) की एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

मयंक के अनुसार, मार्च 2025 में अदालत में पेशी के दौरान जब उसने पत्नी से आपसी समझौते की बात की, तो पत्नी ने कहा कि वह स्कूल की प्रिंसिपल केरोलाईन मैरी के कहने पर ईसाई धर्म अपना चुकी है। उसने मयंक से भी धर्म परिवर्तन करने को कहा और यह दावा किया कि यदि वह प्रिंसिपल से मिलकर ईसाई धर्म अपना लेता है, तो उसे नौकरी भी दिलवा दी जाएगी और 50 हजार रुपये बेपटिस्मा के मिलेंगे।

इंजीनियर ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी नौकरी खोने के डर से प्रिंसिपल के दबाव में धर्म परिवर्तन कर चुकी है और अब उसे भी मजबूर कर रही है। इस पर मयंक ने चकरभाठा थाने में पत्नी और प्रिंसिपल के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने, अपमानित करने और दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी।

थाना प्रभारी उत्तम साहू ने बताया कि मामला मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से संबंधित होने के कारण चकरभाठा थाने में धारा 299, 3(5) बीएनएस के तहत शून्य में अपराध दर्ज किया गया है और केस डायरी आगे की जांच हेतु संबंधित थाने को भेजी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here