बिलासपुर। रेलवे बोर्ड द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर एवं रायपुर में नये मंडल रेल प्रबंधको की पदस्थापना की गई है । आलोक सहाय वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मुख्यालय में चीफ इलेक्ट्रिक लोको इंजीनियर के पद पर कार्यरत है एवं भारतीय रेलवे के विद्युत सेवा के अधिकारी है । ये बिलासपुर रेल मंडल में वर्तमान में मंडल रेल प्रबंधक आर राजगोपाल के स्थान पर नये मंडल रेल प्रबंधक होंगे।
इसी प्रकार रायपुर मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता वर्तमान में मध्य रेलवे में पदस्थ हैं । ये भारतीय रेलवे ट्रैफिक सेवा (आईआरटीएस) अधिकारी है एवं रायपुर मंडल के वर्तमान मंडल रेल प्रबंधक रहे कौशल किशोर के स्थान पर रायपुर रेल मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक होंगे ।