प्रदेश के नगरीय निकाय एवं वाणिज्य कर मंत्री अमर अग्रवाल का मानना है कि शहर को बेहतर बनाने की 3 चुनौतियां उनके सामने हैं। इनमें से पहली है कचरा प्रबंधन या स्वच्छता जिसे हमने पार कर लिया गया है। अब और चुनौतियां हैं शहर की पानी निकासी और ट्रैफिक की समस्या। आने वाले 2 सालों के भीतर इनकी व्यवस्था भी सुधार ली जाएगी।

‘अपनों से अपनी बात’ के जरिये Facebook live पर लोगों ने ज्यादातर ट्रैफिक से संबंधित सवाल उनसे किए। एक नागरिक का कहना था कि घोड़ा चौक यानी महाराणा प्रताप चौक से गाड़ियां अब घूमकर ले जानी पड़ रही है, जिसमें बहुत ज्यादा समय लगता है। मंत्री ने कहा कि यह कुछ माह की बात है शहर की बेहतरी के लिए थोड़ा सब्र करना ठीक रहेगा। मुझे इस परेशानी का अंदाजा है। जब फ्लाईओवर तैयार हो जाएगा तो यह समस्या नहीं रहेगी। ट्रैफिक को लेकर लोगों ने व्यापार विहार में होने वाली परेशानी, जूनी लाइन में नर्सिंग होम्स के लिए पार्किंग की जगह नहीं होने आदि की शिकायत भी की। मंत्री ने बताया कि हम एक नई स्कीम रायपुर में लागू कर चुके हैं जिसके तहत डेढ़ सौ करोड़ रुपए का टेंडर किया गया है। यह इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम है और यही सिस्टम बिलासपुर में भी लागू किया जाएगा। जल्द ही इसमें सुधार आपको दिखाई देगा। इस संबंध में हम ट्रैफिक के अधिकारियों से भी बात करेंगे। स्मार्ट सिटी बनने के बाद ट्रैफिक की समस्या बहुत हद तक हल हो जाएगी। हमें प्रसन्नता है कि देश के 100 स्मार्ट सिटी में बिलासपुर को शामिल किया गया है और हम इसे एक बेहतर शहर बनाएंगे।

सरकंडा के एक नागरिक ने सवाल किया कि सड़क निर्माण के लिए पुरानी सड़क खोद दी गई है। इसके चलते आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है। मंत्री ने कहा कि अब यह तय किया गया है कि जब भी नई सड़क बनेगी तो उसकी ऊंचाई पुरानी सड़क के ऊपर ले जाकर बढ़ाई नहीं जाएगी, बल्कि उसे पुरानी सड़क के बराबर ही रखी जाएगी। यह सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश है। बिलासपुर शहर में इसका परिपालन सबसे पहले सरकंडा इलाके में हो रहा है। चार-पांच दिनों की बात है वहां नई सड़क बन जाएगी तब कोई दिक्कत नहीं होगी।

Facebook live पर कई लोगों ने शहर में चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान की प्रशंसा की और इसे शहर को हरा-भरा बनाने के लिए अच्छा अभियान बताया। मंत्री ने कहा कि यह अभियान नागरिकों के सहयोग से ही संभव हो पा रहा है और इसके लिए आप सब ही बधाई के पात्र हैं।

Facebook live के जरिए लोगों से जुड़ने की कार्यक्रम की भी लोगों ने प्रशंसा की जिस पर मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि का दायित्व होने के नाते मैं सबसे सतत् संपर्क में रहता हूं और ज्यादा नजदीक रहने के लिए इस नई टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल कर रहा हूं, जिससे मुझे भी खुशी है।

 

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

फेसबुक पर मंत्री अमर अग्रवाल ने की ‘अपनों से अपनी बात’

नगरीय प्रशासन एवं वाणिज्य कर मंत्री तथा शहर के विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर की सबसे बड़ी चुनौती कचरे के निपटारे की थी, जिसमें हमें सफलता मिल गई है। शहर की दूसरी समस्या जल निकासी की है, जिसका समाधान आने वाले समय में हो जाएगा। तीसरी बड़ी चुनौती शहर की ट्रैफिक समस्या है। दो सालों के भीतर ट्रैफिक की व्यवस्था पूरी तरह सुचारू हो जाएगी।

मंत्री अग्रवाल आज शाम फेसबुक पर लाइव थे और वे लोगों के पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। कुछ लोगों ने महाराणा प्रताप चौक को बंद करने की समस्या पर ध्यान खींचा। लोगों ने कहा कि इससे बहुत ज्यादा घूमकर व्यापार विहार की तरफ जाना पड़ता है। जूनी लाइन के नर्सिंग होम में पार्किंग और व्यापार विहार मार्ग में यातायात के दबाव को लेकर भी सवाल किए गए।

इंटिलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू होगा

अग्रवाल ने कहा कि इसके लिए रायपुर की तरह बिलासपुर में भी इंटिलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने के लिए टेंडर निकाला जा रहा है। दो साल के भीतर यह सिस्टम बिलासपुर में लागू हो जाएगा, जिससे यह समस्या भी दूर हो जाएगी। बिलासपुर को देश के 100 स्मार्ट सिटी के लिए प्रस्तावित शहरों में शामिल किया गया है। इसकी अधिकांश समस्याओं का समाधान इसी में होगा। आप सब के सहयोग से हमारा प्रयास रहेगा कि देश के 100 व्यवस्थित शहरों में बिलासपुर भी शामिल हो। यातायात विभाग को भी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश वे दे रहे हैं।

पुरानी सड़क के ऊपर नहीं बनेगी नई सड़क

सरकंडा के एक नागरिक ने शिकायत की कि निर्माणाधीन सड़क के कारण यहां आवागमन में दिक्कत हो रही है। मंत्री अग्रवाल ने बताया कि अब सड़कों के ऊपर कोई सड़क नहीं बनाई जाएगी, बल्कि नए सड़क की ऊंचाई पुरानी के बराबर ही रखी जाएगी। इसके लिए पुरानी सड़क को उखाड़ा भी जाएगा। सड़कों की ऊंचाई बढ़ने से घर नीचे हो जाते हैं, जिससे लोगों को परेशानी होती है। इस सम्बन्ध में सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश है और शहर में ऐसी पहली सड़क सरकंडा में बनाई जा रही है। चार-पांच दिन में यह सड़क तैयार हो जाएगी।

कई नागरिकों का नाम लेकर अग्रवाल ने उन्हें शहर में चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान की प्रशंसा के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह लोगों के सहयोग से ही संभव हो रहा है। अनेक लोगों ने ‘अपनों से अपनी बात’ कार्यक्रम पर खुशी जाहिर की। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि वे निरंतर जनता के संपर्क में प्रत्यक्ष और अन्य माध्यमों से रहते हैं, जो एक जनप्रतिनिधि का दायित्व है। नई टेक्नालॉजी से यह सम्पर्क और बेहतर हुआ है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here