बिलासपुर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए शहर के लोगों में एकजुटता दिखाई दे रही है। वे जरूरतमंद लोगों के सहयोग के लिए लगातार आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में अम्बा पार्क सोसायटी, अपोलो चौक लिंगियाडीह के नागरिकों ने रेडक्रास सोसायटी को 77 हजार 600 रुपये की राशि का चेक शुक्रवार को सौंपा।

सोसायटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह गंभीर, सचिव सुरेन्द्र जोशी, कोषाध्यक्ष प्रतीक ढोढ़ी और मनोज तिवारी की उपस्थिति में रेडक्रास सोसायटी के समन्वयक सौरभ सक्सेना को उक्त राशि प्रदान की गई। सोसायटी के अध्यक्ष ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी के जिला अध्यक्ष कलेक्टर डॉ. संजय अलंग के मार्गदर्शन में यह सहयोग किया गया है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here