6.29 करोड़ की लागत से हुआ कायाकल्प, कल प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
बिलासपुर। अब अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगा आधुनिक प्रतीक्षालय, सुंदर प्रवेश द्वार, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, हाईमास्ट लाइटिंग, सीसीटीवी निगरानी, सेल्फी प्वाइंट और दिव्यांग अनुकूल रैंप जैसी तमाम सुविधाओं का लाभ। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित अंबिकापुर स्टेशन का उद्घाटन 22 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।
इस स्टेशन को कुल 6.29 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड किया गया है। यहाँ बनाए गए हैं—
- 3900 वर्गमीटर सड़क क्षेत्र और 3677 वर्गमीटर पार्किंग,
- 6 नए छायादार प्लेटफार्म शेड,
- द्वितीय श्रेणी, उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय एवं वीआईपी कक्ष,
- आधुनिक शौचालय (महिला, पुरुष और दिव्यांगजनों हेतु),
- वॉटर फाउंटेन, रैम्प, टैक्टाइल टाइल्स,
- 300 मीटर स्टेनलेस स्टील रेलिंग,
- 58 स्ट्रीट लाइट्स और हाई मास्ट लाइटिंग,
- नवीनतम कोच-डिस्प्ले एवं पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम,
- सीताबेंगरा गुफा की तर्ज पर सेल्फी प्वाइंट और
- बड़ा स्मारकीय तिरंगा झंडा।
यात्रियों के प्रवेश हेतु सुसज्जित गेट, बेहतर सर्कुलेटिंग एरिया और स्थानीय सांस्कृतिक पहचान को उभारता डिजाइन इस स्टेशन की खासियत है।
छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशन बनकर तैयार
अमृत भारत योजना के अंतर्गत देशभर के 1337 स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इनमें से पहले चरण में तैयार 103 स्टेशनों में छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशन— अंबिकापुर (बिलासपुर मंडल), उरकुरा, भिलाई, भानुप्रतापपुर (रायपुर मंडल), और डोंगरगढ़ (नागपुर मंडल) शामिल हैं।
रेलवे का यह विकास न केवल यात्री सुविधाओं तक सीमित है, बल्कि यह स्थानीय संस्कृति, लोक कला और परंपरा को भी दर्शाता है, जिससे पर्यटन, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।













