रावण दहन के भव्य आयोजन के दौरान गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में एसपी भावना गुप्ता ने हजारों लोगों को साइबर सुरक्षित रहने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि जैसे असत्य पर सत्य की विजय विजयादशमी का प्रतीक है, वैसे ही सतर्कता से साइबर फ्रॉड रूपी बुराई पर जीत पाई जा सकती है।
दत्तात्रेय मैदान गौरेला में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 20,000 से अधिक श्रद्धालु रावण दहन देखने पहुंचे थे। एसपी भावना गुप्ता ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए विजयादशमी की बधाई दी और रावण के अहंकार और असत्य का प्रतीकात्मक अंत करने की बात कही। उन्होंने ‘साइबर जागरूकता पखवाड़ा‘ के तहत डायल 1930 और साइबर अपराधों से निपटने के महत्व पर प्रकाश डाला। उपस्थित लोगों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुए डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान लगाए गए साइबर जागरूकता सेल्फी प्वाइंट पर भी विशेष आकर्षण देखा गया। कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने यहां फोटो खिंचवाकर अपनी भागीदारी दिखाई। इस अवसर परअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, डीएसपी निकिता तिवारी, निरीक्षक सनीप रात्रे और साइबर सेल की टीम भी उपस्थित रही।