बिलासपुर। शेयर बाजार में भारी मुनाफा दिलाने का लालच देकर ठगों ने एक सेवानिवृत्त वृद्ध से 46 लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर ली। जब पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपियों ने मोबाइल नंबर बंद कर दिया और उनका ट्रेडिंग खाता भी ब्लॉक कर दिया।

वाट्सएप पर शुरू हुआ धोखाधड़ी का जाल

टिकरापारा निवासी गुरमीत सिंह (64 वर्ष), जो वर्ष 2020 में एकेए लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड से सेवानिवृत्त हुए थे, 8 नवंबर को अपने घर पर थे। इसी दौरान, उनके मोबाइल पर वाट्सएप के जरिए अमिन मलिक नामक युवक का मैसेज आया, जिसमें शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी दी गई थी। चैट के दौरान मलिक ने शेयर बाजार में मोटी कमाई का लालच दिया।

झांसे में आकर वृद्ध ने ट्रांसफर किए लाखों रुपये

इसके बाद, प्रियंका गर्ग नामक महिला ने गुरमीत सिंह से संपर्क किया और लगातार निवेश करने और मुनाफा कमाने का वादा किया। पहले उन्होंने 50,000 रुपये ट्रांसफर किए, जिसके बाद आरोपियों ने और ज्यादा निवेश करने पर अधिक मुनाफे का झांसा दिया। वृद्ध ने लालच में आकर कुल 46 लाख 20 हजार रुपये अलग-अलग किस्तों में ट्रांसफर कर दिए।

ठगी का खुलासा

जब गुरमीत सिंह ने अपनी राशि वापस मांगनी चाही, तो आरोपियों ने उनका कॉल रिसीव करना बंद कर दिया और उनके ट्रेडिंग खाते को भी ब्लॉक कर दिया। इस पर गुरमीत को ठगी का अहसास हुआ।

पुलिस जांच में जुटी

साइबर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने लोगों को ऐसी ऑनलाइन धोखाधड़ी से सतर्क रहने की अपील की है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here