महिला कल्याण समाज का एसईसीएल इंदिरा विहार में आनंद मेला

बिलासपुर। महिला कल्याण समाज एसईसीएल ने इंदिरा विहार खेल ग्राउंड में रविवार को आनंद मेला का आयोजन किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्ष पूनम मिश्रा थीं। कार्यक्रम में एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेमसागर मिश्रा, सभी डायरेक्टर्स, एसईसीएल के अधिकारी-कर्मचारी और उनका परिवार मौजूद था। मेले में सदस्यों ने विभिन्न तरह के लजीज व्यंजनों वाले एक से बढ़कर एक स्टाल लगाए। मीठे, नमकीन, चटपटे लजीज व्यंजन के अलावा पेय पदार्थ-कोल्ड ड्रिंक्स, चाय, कॉफी मिल्क शेक, आइसक्रीम फ्रूट शेकआदि के स्टाल लगाए गए। इसके अलावा रेडीमेड कपड़े, साड़ी, ज्वेलरी, हेल्थ चेक अपआदि के भी स्टाल लगाए गए। झूले का भी आनंद उठाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों ने गीत गाए, जिसकी सीएमडी ने बहुत तारीफ की और बच्चों को 5 हजार रुपये से पुरस्कृत किया। आनंद मेला की सभी अतिथियों ने खूब सराहना की।

महिला कल्याण समाज की सचिव माधुरी तिवारी, उनकी कमेटी की विनीता मसीह, कविता घोष, कृति गंगाजली, रेहाना खान,सीमा दिग्रसकर, आभा पांडे, हिमेश्वरी राठौर,पुष्पलता पटेल, गीता रावत आदि ने इस मेले के सफल आयोजन के लिए काफी परिश्रम किया। इस मौके पर लकी ड्रॉ निकाला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार भारती सिन्हा, द्वितीय लक्ष्मी यादव सीएमपीएफ, तृतीय श्रेया शाहा, सांत्वना संजीव सीएमपीएफ, डी चौधरी, बीके ठाकुर, राजेंद्र खरे, वंदना प्रेम तथा संजय श्रीवास्तव को मिला।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here