बिलासपुर। धन गुरुनानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरियासिंग साहिब द्वारा फिर एक बार लॉकडाउन के पहले दिन 22 सितम्बर से 30 सितम्बर तक लंगर सेवा गरीबों के लिये की जा रही है।

इसके अंतर्गत दोपहर में भोजन, शाम को चाय एवं बिस्कुट तथा रात में भोजन का लंगर सेवादार चला रहे हैं।

इसके अलावा जरूरतमंदों को पुराना बस-स्टैंड, श्याम टॉकीज, घोंघा बाबा मंदिर, भारतमाता स्कूल व रेलवे स्टेशन मं पैकेट पहुंचाये जा रहे हैं।

सेवा में प्रमुख रूप से मूलचंद नारवानी, विष्णु धनवानी, राजकुमार पनवानी, महेश लालचंदानी, सुरेश वाधवानी, डॉ. हेमन्त कलवानी, रमेश भागवानी, भोजमल नारवानी, राजू धामेचा, चंद्रूलाल मोटवानी, श्याम लाल, संजय लालवानी, बबलू, नरेश मेहरचंदानी, गंगाराम सुखीजा, विक्की नागवानी, सुरेश मोधवानी, मनोज सिरवानी, विकास भागवानी, दिलीप जगमलानी, श्याम केशनानी, रामचंद्र आदि सक्रिय हैं।

बीते मार्च माह के लॉकडाउन में भी सेवादारों ने जगह-जगह लंगरसेवा की और सभी को भोजन कराया। उक्त जानकारी डॉ. हेमन्त कलवानी ने दी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here