बिलासपुर, 6 जुलाई। सिरगिट्टी क्षेत्र के बन्नाक चौक स्थित सरकारी जमीन से कब्जा हटाने पहुंचे नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते से कांग्रेस पार्षद ने झूमा झटकी कर गाली-गलौच की तथा निगम की कार्रवाई को गलत बताते हुए जमकर हंगामा मचाया। अंत में टीम ने सख्त रवैया अपनाते हुए कब्जा मुक्त करवाने की कार्रवाई पूरी की। सिरगिट्टी के वार्ड क्रमांक 10 बन्नाक चौक के पास ही सड़क पर अटल बाजार है। नगर निगम के तिफरा जोन को जानकारी मिली कि वहां पर रहने वाले कुशल दुबे ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में तिफरा जोन से कब्जा हटाने का नोटिस उसे भेजा गया था। लेकिन वह कब्जा छोड़ने तैयार ही नहीं हो रहा था। दो दिन पहले ही तिफरा जोन की एक टीम कब्जा हटाने गई थी। लेकिन, उस दौरान टीम को डरा धमकाकर वापस भेज दिया। ऐसे में इसकी जानकारी नगर निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी और महापौर रामशरण यादव को दी गई। मामले की गंभीरता को समझते हुए नगर निगम की मुख्य अतिक्रमण टीम को निर्देश दिया गया। इसी के तहत सोमवार की सुबह अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंच गई। जैसी ही इसकी जानकारी कब्जाधारी कुशल दुबे को पता चला वैसे ही उसके लोग और वार्ड 12 का कांग्रेसी पार्षद सूरज मरकाम मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे। साथ ही टीम को जाने की हिदायत दी।
लेकिन, अतिक्रमण टीम डटा रहा। ऐसे में पार्षद सूरज मरकाम टीम से गाली-गलौज व झूमाझटकी पर उतर आया। इसी दौरान टीम को पता चला कि सूरज मरकाम खुद एक पार्षद है और कब्जा होने के बाद भी उसे मुक्त कराने के बजाय उल्टा विरोध कर रहा है। तब अतिक्रमण टीम भी सख्त हो गई। इसके बाद प्रभारी प्रमिल शर्मा ने साफ किया कि जमीन को कब्जा मुक्त कराकर ही वापसी की जाएगी। इस दौरान वार्ड 10 के पार्षद पुष्पेंद्र साहू ने भी कब्जा को अवैध बताते हुए कार्रवाई को सही बताया। इसके बाद हंगामे और विरोध के बीच टीम ने जमीन को कब्जा मुक्त कराकर कार्रवाई पूरी की। हाल ही में मोती थावरानी ने यातायात पुलिस के सिपाही से गाली गलौच की थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद उसके खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। उसे 6 दिन बार नागपुर से पुलिस गिरफ्तार करके लाई थी। अब थावरानी को जमानत मिल चुकी है पर संगठन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here