फेस बुक पर लाइव हुए आज मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि शहर में विपक्षी दल माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। आप मुझसे बेहतर जानते हैं कि उनका स्थान कहां है। मंत्री ने विपक्ष से निवेदन किया कि वे राजनीति की गरिमा को बना कर रखें और अपने कृत्यों से अपने आपको शर्मिंदा न करें।
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश का पहला अवशिष्ट प्रबंधन संयंत्र शहर में शुरू हो गया है। दो अक्टूबर को हम पूरे देश के साथ बिलासपुर में भी स्वच्छता दिवस मनाएंगे। हमारा शहर स्मार्ट शहर बनने की राह में तेजी से अग्रसर है। स्मृति वन में अब फन एडवेंचर थीम पार्क तथा 7 डी सिनेमा का भी आप आनंद उठाया जा सकेगा। 10 अक्टूबर से देवी आराधना का महापर्व नवरात्र प्रारंभ हो रहा है, इसके लिए आप सभी को बधाई।
मंत्री ने जानकारी दी कि आने वाले माह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बिलासपुर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वे अब सप्ताह के हर शनिवार को फेसबुक पर लाइव होंगे। आपके मन में शहर के विकास को लेकर कोई भी सुझाव या आइडिया हो तो मुझे जरूर बताएं। मंत्री अमर अग्रवाल ने अपनो से अपनी बात के माध्यम से लोगो से रूबरू होते हुऐ महत्वपूर्ण सुझाव एवं विचार साझा किए।