धर्मजीत, प्रबल जूदेव की एंट्री ने विधायक रजनीश की टिकट को खतरे में डाला
बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची में पिछला चुनाव हारने वाले अमर अग्रवाल सहित जिले के सभी दिग्गजों को मौका दिया गया है। पूर्व सांसद दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप जूदेव को कोटा से तथा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए धर्मजीत सिंह ठाकुर को तखतपुर से मैदान में उतारा गया है।
बिलासपुर से पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ही ऐसे उम्मीदवार हैं, जो पिछला चुनाव लगातार चार बार की जीत के बाद हार गए थे, उन्हें फिर से मौका मिला है। सन् 2018 में हुई हार को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कुछ कार्यकर्ता भाजपा की टिकट यहां से पाने की कोशिश कर रहे थे, पर पार्टी नेतृत्व ने एक बार फिर अग्रवाल पर ही भरोसा जताया है।
