छत्तीसगढ़ में चोरी और लूट की वारदात जैसे थमने का नाम ही नही ले रही है।अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बालोद जिले में देर रात कार सवार दो युवकों से 13 लाख रूपये की लूट हो गयी। घटना बालोद के जाटादाहा गांव के पास की बतायी जा रही है। जिन दो लोगों से लूट हुई है, वो दोनों मोबाइल कारोबारी के कलेक्शन एजेंट है और कार से राजनांदगांव जा रहे थे। इस मामले में व्यापारियों ने डौंडीलोहारा थाना में मामला दर्ज कराया है।जानकारी के मुताबिक दोनों एजेंट पखांजूर से मोबाइल कलेक्शन का पैसा लेकर राजनांदगांव लौट रहे थे, इसी दौरान जाटादाहा गांव के पास कुछ लोगों ने कार रोक ली और फिर चाकू की नोंक पर रूपये भरा बैग लूटकर फरार हो गये। बैग में 13 लाख 60 हजार रूपये थे। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है, वहीं आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।घटना के बाद तत्काल एसपी जितेंद्र मीणा भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव के बड़े मोबाइल कारोबारी पूनमचंद कोचर के दो कलेक्शन एजेंट कांकेर के अलग-अलग इलाकों से मोबाइल दुकानों से कलेक्शन कर होंडा सिटी कार से लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने ड्राइवर के विंडो साइट को भारी सामान से मारकर तोड़ दिया, जिसके बाद गाड़ी चला रहे एक कलेक्शन एजेंट ने गाड़ी रोक दी, जिसके बाद बाइक सवार दो युवकों ने कार से एक रूपयों से भरा बैग सहित तीन बैग लेकर फरार हो गये। दोनों एजेंट घटना के बाद कुछ देर आगे जाटादाहा गांव आये और फिर अपने मालिक को फोन किया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा ने बताया कि घटना की जानकारी लोहारा पुलिस को देर रात करीब 11 बजे मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जो सबूत मौके पर मिले हैं, उसके आधार पर जांच कर रहे हैं, हमारी टीम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके, हमारे पास कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जल्द ही हम आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।