बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने अर्णब गोस्वामी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बयान पर पलटवार किया है।

उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह को अपने 15 साल के कार्यकाल में पत्रकारिता के अधिकार व संरक्षण की याद नहीं आ रही। उनके कार्यकाल में बिलासपुर में पत्रकार सुशील पाठक और छुरा के पत्रकार उमेश राजपूत की हत्या हुई। जगदलपुर के पत्रकार कमल शुक्ला को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पत्रकार विनोद वर्मा को प्रताड़ित किया गया। विधानसभा चुनाव में हार के बाद पत्रकार सुमन पांडेय पर भाजपा के गुंडों ने  मारपीट की। इन मामलों में कभी रमन सिंह ने माफी नहीं मांगी और धृतराष्ट्र की तरह हाथ मसलते रहे। श्रीवास्तव ने कहा कि अर्णब गोस्वामी ने सोनिया गांधी पर गंभीर व व्यक्तिगत आरोप लगाकर नारी समाज को अपमानित किया है। डॉ. सिंह नारी सम्मान के पक्ष में खड़ा न होकर ऐसी घटना के पक्ष में बयान दे रहे हैं जिसकी विश्वसनीयता ही कटघरे में है। कांग्रेस पत्रकारिता का सम्मान करती है इसीलिये छत्तीसगढ़ सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने जा रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here