विकास यात्रा का दूसरा चरण अटल को समर्पित, मीसा बंदियों से मिलेंगे

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह 5 सितम्बर को बिलासपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे। वे कल विकास यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत कर रहे हैं, जिसे अटल विकास यात्रा नाम दिया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह प्रदेशव्यापी अटल विकास यात्रा के द्वितीय चरण में 5 सितम्बर को बिलासपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।  वे 5 सितम्बर को दोपहर 3 बजे डोंगरगढ़ से प्रस्थान कर  3.40 बजे तखतपुर आएंगे और यहां आम सभा को संबोधित करेंगे। डॉ.सिंह इस दौरान 228 करोड़ रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे और विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत सामग्री का वितरण करेंगे। डॉ. सिंह तखतपुर से शाम 4.40 बजे रवाना होकर शाम 5 बजे तिफरा आएंगे एवं यहां आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में शामिल होंगे। शाम 5.30 बजे वे स्वागत सभा में शामिल होंगे। इसके बाद डॉ.सिंह विकास रथ में शाम 6 बजे सवार होकर तिफरा से रवाना होंगे और बिलासपुर तक रोड शो करेंगे। डॉ.सिंह बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ भवन में रात्रि 8 बजे से 8.30 बजे तक मीसाबंदियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम कर अगले दिन 6 सितम्बर को सुबह 9.30 बजे छत्तीसगढ़ भवन में प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here