बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व के दंतैल हाथी राजू ने अपनी नाराजगी का अनोखा तरीका दिखाते हुए एक चारा-कटर स्टाफ पंचराम बैगा को सूंड से उठाकर पटक दिया। घटना सिहावल एलिफेंट कैंप की है, जहां पंचराम रोज की तरह हाथी को दाना-पानी देने गया था।

महावत के जाने से राजू बेचैन !

राजू हाथी पिछले एक हफ्ते से अपने प्रिय महावत शिवमोहन राजवाड़े की कमी महसूस कर रहा था। बताया जाता है कि जब वह मदकाल (गर्मी और उत्तेजना की स्थिति) में होता है, तो सिर्फ महावत राजवाड़े को ही अपने करीब आने देता है। किसी और की उपस्थिति उसे नागवार गुजरती है, और शायद यही वजह थी कि उसकी कुंठा पंचराम पर फूट पड़ी

हमला अचानक हुआ

पंचराम बैगा राजू को चारा देकर आगे बढ़ ही रहा था कि तभी जंजीरों से बंधे राजू ने अचानक अपनी लंबी सूंड बढ़ाकर पंचराम को पीछे से पकड़ लिया और ज़मीन पर पटक दिया। यह हमला इतना अप्रत्याशित था कि कैंप में मौजूद बाकी कर्मचारी भी चौंक गए। हालांकि, पंचराम को हल्की चोटें आई हैं और अस्पताल में उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है

हाथी की उदासी दूर करने आ रहा है महावत

राजू का एक छोटा कुनबा सिहावल एलिफेंट कैंप में रहता है, लेकिन वह सिर्फ अपने महावत को ही सबसे करीब मानता है। महावत राजवाड़े इन दिनों पारिवारिक काम से सरगुजा गया हुआ है। उनकी अनुपस्थिति में राजू बेचैन हो गया था।

इस घटना के बाद महावत राजवाड़े को तुरंत सूचना दी गई। माना जा रहा है कि वह आज ही कैंप पहुंच जाएगा। उन्हें पूरा विश्वास है कि जैसे ही राजू उन्हें देखेगा, उसकी सारी नाराजगी दूर हो जाएगी और वह पहले जैसा शांत हो जाएगा

यह घटना एक विशालकाय हाथी और उसके महावत के बीच के गहरे रिश्ते को दर्शाती है, जो सिर्फ खाना-पानी से नहीं, बल्कि भावनाओं से भी जुड़ा होता है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here