सरकंडा पुलिस ने भाई पर जानलेवा हमले के आरोपी को उनके दो बेटों और एक नौकर के साथ गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक सरकंडा थाने के खान बाड़े में मोहम्मद याकूब और उसके भाई मोहम्मद कादर के बीच जमीन के बीच पहले से विवाद चल रहा है। याकूब केटरिंग का काम करता है जबकि कादर की मुर्गा दुकान है। सोमवार की रात करीब आठ बजे मोहम्मद याकूब से कादर और उसके बेटों तथा एक नौकर ने आकर गाली गलौच की। याकूब पर उनका आरोप था कि वह दुकान की ग्राहकी में व्यवधान खड़ा करता है। गाली-गलौच की जाती रही तो याकूब के पिता युसूफ ने उनके पास जाकर पूछने लगा कि गालियां क्यों देते हो। इस पर नाराज होकर कादर, उसके बेटे रऊफ, आदम और उसके नौकर कल्लू उर्फ रवि यादव ने उस पर हमला कर दिया। आरोपी आदम ने लोहे के करछुल से याकूब के पिता युसूफ के सिर पर दे मारा। युसूफ की एक उंगली भी कट गई। बाकी लोगों ने भी प्रार्थी से मारपीट की।
रात में ही आरोपियों के खिलाफ याकूब, युसूफ आदि ने सरकंडा थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने 56 वर्षीय मोहम्मद कादर उनके दो बेटों आदम और रऊफ तथा नौकर कल्लू उर्फ रवि को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।













