बिलासपुर। कोटा के समीप गोबरीपाट में हिताची कंपनी के एटीएम में चोरी के इरादे से तोड़फोड़ करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है।

दो दिन पहले रात करीब 1.30 बजे दो मोटरसाइकिल पर आरोपी विजय पटेल, अब्दुल रजा, अशरुद्दीन खान और दिलशाद खान एक नाबालिग के साथ एटीएम बूथ में घुसे थे। उन्होंने गैस कटर से एटीएम को काटने की कोशिश की। विफल होने के बाद उन्होंने कैश बॉक्स को भी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन इसमें भी सफलता नहीं मिली। इसके बाद वे वापस लौट गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली। गिरफ्तार युवकों की उम्र 18 साल से 21 साल के बीच है। सभी कोटा के ही रहने वाले हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here