कोरबा। कोरबा में मेडिकल ट्रेनिंग पर आई एक ट्रेनी महिला डॉक्टर से होटल के एक सफाईकर्मी ने रात के अंधेरे में जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला डॉक्टर की सूझबूझ और विरोध के चलते आरोपी मौके से भाग निकला, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
खिड़की से कूदकर कमरे में घुसा आरोपी
घटना एसपी ऑफिस के सामने स्थित ‘टॉप इन टाउन’ होटल की है। रात करीब 2 बजे, होटल में काम करने वाला सफाईकर्मी राजा खड़िया (35 वर्ष) खिड़की से कूदकर रूम नंबर 122 में घुस गया, जहां 24 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर ठहरी हुई थी।
जैसे ही डॉक्टर ने इसका विरोध किया, आरोपी ने उसे चाकू दिखाकर डराने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। डॉक्टर की चीख-पुकार सुनकर वह मौके से भाग गया।
मेडिकल ट्रेनिंग पर आई थी कोरबा
पीड़िता सक्ती जिले से 15 दिन की ट्रेनिंग के लिए कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज आई हुई थी। वह 10 जुलाई से होटल में रह रही थी। उनके साथ तीन और डॉक्टर ट्रेनिंग पर आए थे, जिनमें से दो महिला डॉक्टर वापस लौट चुकी थीं।
पुलिस ने तुरंत पकड़ा आरोपी को
घटना की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने होटल का सीसीटीवी खंगाला और आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी और मेडिकल स्टाफ भी मौके पर पहुंचे।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।