केशकाल । छत्तीसगढ़ में लागतार बढ़ रहे बलात्कार के मामलों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को आप पार्टी जिला अध्यक्ष पितांबर नाग के नेतृत्व में केशकाल बस स्टैंड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन करने का प्रयास किया गया लेकिन केशकाल पुलिस के आने से पुतला दहन विफल हो गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष पितांबर नाग, उदय सिन्हा, मनोज नेताम सहित आप पार्टी के महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे।