बिलासपुर। अटलबिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो. अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने आज संभागायुक्त तथा प्रभारी कुलपति डॉ. संजय अलंग से प्रभार लिया।

प्रो. बाजपेयी ने आज संभागायुक्त निवास पर डॉ. अलंग से सौजन्य मुलाकात किया और प्रभार लेने की औपचारिकता पूरी की। प्रो. जीडी शर्मा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद संभागायुक्त के पास कुलपति पद का प्रभार था। संभागायुक्त ने उन्हें शुभकामनायें दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुधीर शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रो. बाजपेयी की नियुक्ति की सोमवार को कुलाधिपति व राज्यपाल अनुसुईया उइके ने की थी। प्रो. बाजपेयी रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी जबलपुर में अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर थे। उन्हें संघ का करीबी माना जाता है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here