डीपी विप्र कॉलेज के स्वयंसेवकों ने रखा सिलपहरी में कार्यक्रम
एनएसएस डीपी विप्र महाविद्यालय, बिलासपुर द्वारा ग्राम सिलपहरी में “एड्स जागरूकता अभियान” का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस अभियान के तहत एड्स से जुड़े मिथकों को दूर करने और इसके रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा के मार्गदर्शन में हुआ। इसमें डॉ. अंजू शुक्ला, डॉ. मनीष तिवारी, और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किरण दुबे सहित कई शिक्षाविदों ने भाग लिया।
स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी
एनएसएस और रेड रिबन क्लब के स्वयंसेवकों ने जागरूकता रैली, दीवार पेंटिंग और घर-घर जाकर एड्स से बचाव के उपायों पर ग्रामीणों को जानकारी दी। अमीषा, पूजा, एकता, नंदिनी, हेली, और अन्य स्वयंसेवकों ने इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। दीवार पेंटिंग के जरिए जागरूकता संबंधी संदेश दिए गए, और रैली ने गांव में जागरूकता का माहौल बनाया।
ग्राम उपसरपंच अविनाश नेताम ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होते हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया और उनके कार्य की प्रशंसा की।
इस अभियान में एनएसएस, रेड रिबन क्लब और ग्रामवासियों का सहयोग सराहनीय रहा। ग्रामीणों ने इस प्रयास का स्वागत किया, जिससे एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने में सफलता मिली।