पचपेड़ी थाने में अपराधों के विरुद्ध बच्चों में जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम रखे जा रहे हैं। ग्राम लोहर्सी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। बच्चों को थाना प्रभारी सुनीता नाग और प्राचार्य बी साय की ओर से बताया गया कि अपराध की श्रेणी में कौन कौन से कृत्य आते हैं और इसके क्या दुष्परिणाम होते हैं। अपराध से दूर रहकर किस प्रकार अपना और अपने समाज का विकास किया जा सकता है। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में नैतिकता की भावना विकसित कर उन्हें बुरे वातावरण से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम मे द्वारिका जगत, छतराम निर्मलकर आदि ने भी अपने विचार रखे।