बिलासपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने विश्व टीबी दिवस के अवसर पर अपने मुख्यालय और विभिन्न इकाइयों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान निक्षय संकल्प, जागरूकता रैलियाँ, विद्यालयों में जागरूकता शिविर, नि:शुल्क जांच शिविर और विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।

एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने भारत को टीबी मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, “एसईसीएल इस दिशा में सतत प्रयासरत है और कर्मचारियों एवं आसपास के समुदायों को इस बीमारी से बचाने के लिए कार्य कर रहा है।”

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रतिभा पाठक ने बताया कि एसईसीएल की चिकित्सा टीम टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभा रही है

हाल ही में एसईसीएल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित 100 दिवसीय राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में भाग लिया, जो 17 मार्च 2025 को समाप्त हुआ। इस अभियान के तहत एसईसीएल ने कई जागरूकता कार्यक्रम और नि:शुल्क टीबी जांच शिविर आयोजित किए।

यह अभियान राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) का एक प्रमुख हिस्सा था, जिसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत लागू किया गया है और इसका लक्ष्य 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here