बिलासपुर। तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य तो खराब होता ही है साथ ही इलाज में आर्थिक स्थिति भी बिगड़ जाती है। जो लोग तंबाकू का सेवन करते हैं वे स्वास्थ्य और आर्थिक संकट दोनों से सामना करना पड़ता हैं। तंबाकू की वजह से कई लोगों के परिवार बिखर चुके हैं। इसका सेवन किसी भी प्रकार से लाभप्रद नहीं है।
उक्त बातें कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कहीं। उन्होंने लोगों से कहा कि वे तंबाकू से स्वयं दूर रहे हैं और अपने परिचितों को भी इसके दुष्प्रभाव बताएं। तंबाकू या अन्य धूम्रपान के सेवन को दृढ़ इच्छाशक्ति के जरिये छोड़ा जा सकता है।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज जागरूकता रैली का आयोजन नेहरू चौक से किया गया। इसके बाद कंपनी गार्डन में नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। बैनर-पोस्टर में स्लोगन लिखकर लोगों को तंबाकू एवं अन्य धूम्रपान ना करने के लिये सचेत किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता के जरिये धूम्रपान ना करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ अलंग ने सभी को तंबाकू एवं अन्य धूम्रपान से दूर रहने की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ रीतेश अग्रवाल, अपर कलेक्टर बी एस उइके, सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन, सिविल सर्जन डॉ मधुलिका सिंह, डीपीएम लता बंजारे एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।