बिलासपुर। धन गुरु नानक दरबार सिंधी कॉलोनी में सोमवार को संत थाहिरिया सिंह का वर्षी उत्सव भव्य आयोजन कर मनाया गया।
यह आयोजन जसकीरत सिंग साहब त्रिलोचन सिंग के नेतृत्व में किया गया जिसमें कुंडा वाले बाबा का भी आशीर्वाद संगत को मिला। इस दौरान नवसारी गुजरात के भाई सनी मूलचंदानी ने संगत को शबद कीर्तन से निहाल किया। उन्होंने अपनी अमृतवाणी से गुरुवाणी एवं मीठे मोती भरे शबद कीर्तन किये।
कार्यक्रम में दीवान साहब भी सजाया गया था। सत्संग कीर्तन के आखिरी दिन बाबा के द्वारा पत्रकार उषा सोनी, विजय दुसेजा एवं जगदीश जगियास जी का शाल पहनाकर प्रसाद देकर सत्कार किया गया। कार्यक्रम के आखिर में अरदास की गई विश्व कल्याण हेतु प्रसाद वितरण किया गया और गुरु का अटूट लंगर बरसाया गया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन कई शहरों से आए थे।
इस आयोजन को सफल बनाने में धन गुरु नानक दरबार के सभी सेवादार उपस्थित थे इनमें मूलचंद नारवानी, डॉ हेमंत कलवानी, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष हरीश भगवानी, बृजलाल भोजवानी, हुंदराज जेसवानी, अजय टहलयानी, सुरेश भाई, विजय भाई, राजू भाई, विक्की नागवानी, जगदीश जगियासी विजय दूसेजा, महेश लालचंदानी, नरेश मेहरचन्दानी, मनोज सिर्वानी, भोजराज नरवानी, मोहन जेसवानी, चंदू मोटवानी, सुरेश माधवानी आदि शामिल थे।