बिलासपुर पहुंचे सीएम ने यह भी कहा- डॉ. रमन एक माह में बंगला भी खाली नहीं कर पाये, हमसे हिसाब मांग रहे, जब किसानों से भाजपा को माफी मांगनी थी, नहीं मांगी अब क्या फायदा
बिलासपुर। 26 जनवरी को पुलिस ग्राउंड के मुख्य समारोह में शहर विधायक शैलेष पांडेय को मौका नहीं मिलने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि छह माह बाद 15 अगस्त को होने वाले समारोह में वे झंडा फहरा लेंगे।
एक निजी समारोह में शामिल होने के लिए आज शाम बिलासपुर पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल से पत्रकारों ने सवाल किया था कि बिलासपुर के ध्वजारोहण कार्यक्रम से पांडेय को क्यों वंचित रखा गया। बघेल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के 68 विधायक है। हमने कोशिश की है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मौका मिले। बिलासपुर जिले में दो विधायक हैं। दोनों को बारी-बारी मौका मिलेगा। इस बार यदि तखतपुर विधायक ध्वजारोहण करने जा रही हैं तो आगामी 15 अगस्त को विधायक शैलेष पांडेय ध्वज
पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू द्वारा किसानों से माफी मांगने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने कहा कि का वर्षा जब कृषि सुखानी, जब मौका था तब तो उन्होंने माफी मांगी नहीं। अब किसानों से माफी मांगने का कोई फायदा नहीं होने वाला। जब सरकार थी तो उनमें अपने मैनेजमेंट पर बड़ा गुरूर था। जनता ने जब पटखनी दी तो चारों खाने चित हो गये तब माफी मांगने की बात याद आ रही है।
बीते एक माह के सरकार के कार्यकाल को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विफल बताते हुए कहा कि उन्होंने जनता से वादाखिलाफी की है। उनके इस बयान के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में बघेल ने कहा कि इस बीच हमने कितने ही फैसले ले लिए, एक माह हो गये रमन सिंह एक सरकारी बंगला खाली तो कर नहीं पाये और हमसे काम का हिसाब मांग रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि गृह प्रवेश के लिए मुहुर्त देखने की बात उन्होंने सुनी है, पर घर खाली करने के लिए भी मुहूर्त होता है यह पहले कभी नहीं देखा-सुना।
कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस नहीं भाजपा में है, जिसके चलते वह 49 से सिमटकर 15 सीटों में सिमट गई। जिसके नेतृत्व में भाजपा को पराजय मिली, उन्हें ही उनकी पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष बना दिया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा ने जो लोकसभा 11 सीट के लिए मिशन चलाया है वह कांग्रेस के लिए है और सभी सीटों पर कांग्रेस को जीत मिलेगी, जिस तरह से विधानसभा में भाजपा ने हमें 65 सीट का टारगेट दिया था और हमें उसमें सफलता मिली।
शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि जिन राज्यों में शराबबंदी है, जैसे गुजरात, जिन राज्यों में शराबबंदी के बाद उसे फिर चालू किया गया, उन सब जगहों पर एक कमेटी जायेगी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से भी बात करेंगे। सभी रिपोर्ट्स का अध्ययन करने के बाद शराबबंदी लागू की जायेगी।
बघेल ने मायावती और अजीत जोगी के बीच हाल ही में हुई मुलाकात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे चाहे जितना जोर लगा लें, सभी 11 लोकसभा सीटों पर इस बार कांग्रेस को ही जीत मिलने वाली है।
मुख्यमंत्री बघेल के आज बिलासपुर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बघेल ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और आम जनता से छत्तीसगढ़ भवन में मुलाकात की।