बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के छपरवा स्थित मां दुर्गा मंदिर में विजयादशमी पर कन्या भोज के साथ-साथ भव्य भंडारा कराया गया। सोमवार की रात नवमी को नौ दिनों तक चले अनुष्ठान को हवन पूजन के साथ पूर्णाहुति दी गई। विजयादशमी के दिन जवारा विसर्जन के पश्चात् मंदिर प्रांगण में प्रत्येक साल की तरह इस साल भी कन्या भोज कराया गया, जिसमें देवी स्वरूपा नौ कन्याओं की पूजा के बाद उन्हें श्रद्धापूर्वक भोजन कराया गया। इसके बाद वनांचल के कई गांवों से आये ग्रामीणों के अलावा शहरी क्षेत्र से पहुंचे माता के भक्तों ने प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया।