बिलासपुर। /प्राण चड्ढा/ अरपा नदी पर बैराज बनाने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सही दिशा में की गई पहल है। इससे नदी में पानी रहेगा और गर्मी के दिनों में भूजल स्रोत नीचे जाने से हजारों बोर सूखने से नागरिकों से सामने पानी की विकराल समस्या से निजात मिलेगी।
यह सुझाव मैंने 11 जून को फेसबुक में दिया था। जो दशकों पूर्व देंखा था वह लिखा था,पर अब स्थायी बैराज बनेगा। इसके कुछ पहले, अरपा बचाओ अभियान के लिए जत्था रवानगी के पहले प्रेस क्लब बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में कही थी। इस अवसर पर उपस्थिति बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडेय ने बाद इसकी पुरजोर मांग छतीसगढ़ विधान सभा में उठाई थी। मीडिया और जागरूक नागरिक भी इस समस्या के लिये अपने तौर पर जुटे रहे।बात यहां श्रेय लेने-देने की नहीं। बात ये है कि समस्या के समाधान के लिए सही दिशा के प्रयास सफल होते हैं।
चंडीगढ़. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. दुष्यंत चौटाला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट कर...