बिलासपुर। रेलवे ने 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेगा ब्लॉक करते हुए करीब 3 दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कुछ ट्रेनों को 2 जनवरी 2022 तक रद्द की गई है। इसकी वजह बताई गई है कि ब्रजराजनगर-ईब स्टेशनों के बीच चौथी लाइन को जोड़ा जाना जाना है। रेलवे ने ब्लॉक का जो समय लिया है उससे उन लोगों को अपनी टिकट रद्द करानी पड़ सकती है जो शीतकालीन अवकाश, साल की समाप्ति और न्यू ईयर के चलते यात्रा करने वाले थे।  

रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया है कि अधोसंरचना विकास के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के ब्रजराजनगर-ईब स्टेशनों के बीच चौथी लाइन से जोडने का काम 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2021 तक किया जायेगा। इस कार्य के पूरा होते ही गाड़ियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी।

इसके चलते जो गाड़ियां रद्द हो रही हैं, उनकी सूची यह है-

0 24 दिसम्बर को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

0 26 दिसम्बर को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

0 27 दिसम्बर को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

0 29 दिसम्बर को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

0 28 दिसम्बर  को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

0 30 दिसम्बर को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

0 23 व 30 दिसम्बर को बलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 बलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

0 26 दिसम्बर  एवं 02 जनवरी, 2022 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी- बलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

0 24 दिसम्बर को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

0 26 दिसम्बर 2021 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

0 24 से 25 दिसम्बर तक हटिया से चलने वाली गाडी संख्या 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

0 26 व 27 दिसम्बर को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12811 कुर्ला-हटिया रद्द रहेगी ।

0 25 दिसम्बर को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

0 26 दिसम्बर  को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

0 26 दिसम्बर को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

0 29 दिसम्बर को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

0 28 दिसम्बर को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22866 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

0 30 दिसम्बर 2021 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22865 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

0 23, 27 एवं 30 दिसम्बरको भुवनेश्वर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला  एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

0 25, 29  दिसम्बर एवं 1 जनवरी 2022 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12879 कुर्ला -भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

0 25 दिसम्बर को कामाख्या से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

0 28 दिसम्बर को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22511 कुर्ला-कामख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

0 24, 25 एवं 28 दिसम्बर को विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

0 25, 26 एवं 29 दिसम्बर को अमृतसर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20808 अमृतसर -विशाखापत्तनम  एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

0 26 दिसम्बर को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

0 28 दिसम्बर को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12809 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

0 22, 23 व 29 दिसम्बर को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12151 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

0 24, 25 व 31 दिसम्बर, को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12152 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

0 24 दिसम्बर को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

0 26 दिसम्बर   को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12950 संतरागाछी- पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

0 23 व 30 दिसम्बर को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22894 हावड़ा-साइनागर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

0 25 दिसम्बरव 1 जनवरी, 2022 को साईंनगर शिरडी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22893 साइनागर शिरडी हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

0 23 व 30 दिसम्बर को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू  पैसेंजर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

0 24 व 31 दिसम्बर को झारसुगुड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08862 झारसुगुड़ा- गोंदिया  मेमू पैसेंजर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

0 24 व 30 दिसम्बर को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08264 बिलासपुर- टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

0 24 व 30 दिसम्बर को टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08263 टिटलागढ़ बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

रेलवे की ओर से बताया गया है कि 24 से 30 दिसम्बर तक गाडी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगड़ा-रायगढ़ के बीच पैसेंजर के रूप चलाई जायेगी ।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here