बिलासपुर । भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के दुखद निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक व राष्ट्रीय सचिव सेवादल चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बताया कि प्रवण मुखर्जी बिलासपुर व्यापार बिहार स्थित त्रिवेणी भवन में आयोजित कांग्रेस सम्मेलन में पहुंचे थे। उस वक़्त मध्यप्रदेश सेवादल के अध्यक्ष की हैसियत से चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने ध्वजारोहण प्रवण मुखर्जी से सम्पन्न कराया था। इस कार्यक्रम में मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राधा कृष्ण मालवीय ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष रामाधार कश्यप मंत्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला,बी आर यादव,प्यारे लाल कंवर,अशोक राव,डॉ चरण दास महंत, राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह, सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि,नेता,कार्यकर्ता उपास्थित हुए थे ।
कार्यक्रम के वक़्त खींची एक फोटो अब उनकी स्मृति में रह गई है। बाजपेयी ने बताया कि सेवादल के राष्ट्रीय शिविरों में प्रणव मुखर्जी हमेशा देश की आर्थिक नीति पर प्रबोधन हेतु पधारते रहे हैं। वे बेहद सहज, सरल,व्यवहार कुशल व अर्थशास्त्री थे। देश ने आज महान जन नायक को खो दिया।