महापौर ने भारतीय नगर मुक्तिधाम में उगी झाड़ी और पेड़ों की छंटाई कराई
बिलासपुर। शहर में एक करोड़ की लागत से भारतीय नगर वार्ड क्रमांक 24 के मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसे लेकर नगर निगम ने कागजी प्रक्रिया पूरा कर ली है। महापौर रामशरण यादव ने मुक्तधाम में उगे झाड़ियों की कटिंग के साथ गैर जरुरी पेड़ की छंटाई करा रहे हैं।
महापौर ने बताया इस मुक्तिधाम में फाउंटेन, फव्वारा, बैठने के लिए बेंच, गार्डन और कई तरह की मूर्ति और पथ-वे का निर्माण कराया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में लगभग एक करोड़ की राशि खर्च होगी। कोरोना काल में शव को जलाने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में मुक्तिधाम में विद्युत शवदाह गृह भी बनाए जाएंगे। आने वाले दिनों में गोबर से बनने वाले गो-कास्ट मशीन लगाई जाएगी और गोबर से बनी लकड़ी से अंतिम संस्कार किया जाएगा। शवदाह में 3 से 4 क्विंटल लकड़ी लग जाती है। गरीबों को इसके लिये राशि जुटाने में काफी दिक्कत होती है। विद्युत शवदाह गृह बन जाने से शव जलाने में मात्र 80 किलो लकड़ी लगेगी। महापौर रामशरण यादव ने बताया कि जीर्णोद्धार का काम मुक्ति धाम में शुरु करा दिया गया है।
मुक्तिधाम का कुछ क्षेत्रफल 10 एकड़ के आसपास है। देखरेख नहीं होने के कारण शव का अंतिम संस्कार करने वाले शेड के बाद बची खाली जमीन पर झाड़ उग गए थे, जहां आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता था और नशा खोरी भी होती थी।
महापौर ने बताया भारतीय नगर मुक्तिधाम के रिक्त जमीन की लैंड स्केपिग कर इसे आकर्षक बनाने, लोगों के बैठने के लिए बेंच, पीने के लिए पानी की व्यवस्था, पर्याप्त लाइट की व्यवस्था तथा रंग रोगन करने के निर्देश दिए गये हैं। सरकंड़ा मुक्तिधाम की तरह यहां भी गार्डन बनया जाएगा। रौशनी के लिए खंभे लगाए जाएगे जिनमें लाइट भी लगाई जाएगी।