एसीबी को मिली शिकायत के अनुसार रायपुर की प्रार्थी प्रीति बंजारे ने अपने पति के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना की शिकायत महिला थाने में की थी। इसमें एफआईआर दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी ने 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। आखिर में सौदा 35 हजार रुपये में तय हुआ। प्रार्थी ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी। आज सुबह प्रार्थी प्रीति बंजारे 20 हजार रुपये लेकर थाना पहुंची और उसने रुपये थाना प्रभारी वेदमती दरियो के हाथ में दे दिया। थाना प्रभारी ने उसे बाकी रकम शाम तक लेकर आने कहा। इसी दौरान एसीबी की टीम ने भीतर पहुंचकर थाना प्रभारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने थाना प्रभारी को हिरासत में ले लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात हो कि एसीबी ने सूरजपुर जिले के रामानुजनगर के एक एएसआई माधव सिंह को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा था। यह रकम प्रार्थी से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए मांगी गई थी।