नई दिल्ली। कोरोनावायरस के ताजा मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कुल 53,370 नए मामले सामने आए हैं जबकि 650 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 78,14,682 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों ने इसका खुलासा किया है।आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट जारी है। कोरोना के सक्रिय मामले गिरकर सात लाख से नीचे पहुंच गए हैं।
वर्तमान में देश में 6,80,680 सक्रिय मामले हैं, इसमें पिछले 24 में 14,829 की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं, देश में वायरस को मात देने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 70,16,046 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 67,549 मरीजों ने वायरस को मात दी है और अस्पताल से घर लौटे हैं। दूसरी तरफ, कोरोना वायरस के चलते 1,17,956 लोगों की मौत हुई है।इसके अलावा अगर कुल टेस्टिंग की बात करें तो देशभर में 10 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के ज़रिए जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 23 अक्टूबर तक देश में 10,13,82,564 सैंपलों के टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से 12,69,479 सैंपलों के टेस्ट कल किए गए हैं।