बीजापुर । जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. बुधवार देर रात माओवादियों ने धरदार हथियार से गला रेतकर दो ग्रामीणों की जान ले ली. दोनों मृतक अलग अलग गांव के पूर्व उपसरपंच और पंच बताए जा रहे हैं. घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने की है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.जानकारी के अनुसार, घटना जंगला थाना इलाके की है. मृतकों में बरदेला गांव के पूर्व उपसरपंच धनीराम कोरसा और गोंगला गांव के पूर्व वार्ड पंच गोपाल कुडियम शामिल हैं. दोनों अपने घर में सो रहे थे इस दौरान नक्सली वहां पहुंच गए और दोनों से मारपीट की. नक्सलियों ने दोनों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए परिजनों के सामने ही मौत के घाट उतार दिया. माओवादी विचारधारा के खिलाफ छत्तीसगढ़ में हो रही कार्रवाई के बाद से ही नक्सली बौखलाए हुए हैं और इसी के चलते इस प्रकार के कृत्य को अंजाम दे रहे हैं.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here