नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 2020 से पहले बहुत बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स के 12 सदस्य को कोरोना हो गया है. कोरोना पीड़ित सदस्य के नाम का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन ये टीम के लिए बुरी खबर जरूर है. चेन्नई सुपरकिंग्स को शुक्रवार से दुबई में प्रैक्टिस शुरू करनी थी लेकिन अब पूरी टीम को क्वारंटीन कर दिया गया है.टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स के जिस सदस्य को कोरोना हुआ है वो खिलाड़ी है, बाकी स्टॉफ बताये जा रहे है. सपोर्ट स्टाफ है या फिर अधिकारी, इस बात की अबतक पुष्टि नहीं हो पाई है. खबरों की मानें तो सीएसके के सदस्य को दुबई पहुंचने के बाद ही कोरोना हुआ है. अब टीम का क्वारंटीन समय एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें चेन्नई की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी और वो 6 दिन के क्वारंटीन पीरियड में थी लेकिन अब उसे एक और हफ्ते के लिए होटल में बंद रहना होगा.