रायपुर: जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त तारण प्रकाश सिन्हा कोरोना पोस्टिव पाए गए है. उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है. तारण प्रकाश सिन्हा ने उनके संपर्क में आए लोगों से अपील की है की वो खुद का ध्यान रखें. उन्होंने बताया की वो पूरी तरह ठीक है.
भारत में जानलेवा कोरोना वायरस तेजी से फैलता ही जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में 78,512 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 971 लोगों की जान चली गई है. इससे पहले देश में 29 अगस्त को रिकॉर्ड 78,761 मामले दर्ज किए गए थे. अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 33,981 और 15,346 नए मामले आए हैं. अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 369 और 398 मौत हुई हैं.
देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 लाख 21 हजार हो गई है. इनमें से 64,469 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 81 हजार हो गई और 27 लाख 74 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है. पिछले 5 लाख ठीक हुए मामले सिर्फ 8 दिन में रिकॉर्ड किए गए हैं जबकि इससे पहले के ठीक हुए मामले क्रमश: 10 और 9 दिन में रिकॉर्ड किए गए थे.
I have tested positive for coronavirus. Whilst I am fine .I request those who have come in contact with me recently to be observant. All of you please stay healthy and take care.
— Taran Prakash Sinha ?? (@SinhaTaran) August 31, 2020