रायपुर । कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, मंगेलाल मालू ,महामंत्री जितेंद्र दोषी , प्रभारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल,प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि आज कैट के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधीश से मिलकर मांग की गई थी कि रात 8 बजे तक व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन पर लगाई गई रोक हटाई जाए जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधीश रायपुर द्वारा आदेश जारी किया गया कि अब व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन पर रात 8 बजे के बाद भी कोई रोक जारी नहीं रहेगी।आपको बता दे कि इसी प्रकार होटल में भी रात 10 बजे तक बंद करने के नियम को भी जिलाधीश रायपुर द्वारा हटा दिया गया है। पारवानी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे एवं जिलाधीश रायपुर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे राजधानी रायपुर में कोविड-19 के चलते पिछले 6 माह से व्यापार में शिथिलता आई थी,उससे उक्त नियम को शिथिल करने से अब सुचारू रूप से व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन हो पाएगा।

 

 

 

पारवानी ने पूरे प्रदेश में उक्त नियम को शिथिल करने की मांग भी मुख्यमंत्री बघेल से की है जिससे दशहरा एवं दीपावली त्यौहार के समय व्यवसायिक गतिविधियों का सुचारू संचालन हो सके एवं व्यापारियों को राहत मिल सके।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here