श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने शोपियां के किल्लूरा इलाके में हुए एनकाउंटर में चार आतंकियों को मार गिराया है और एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया है। इस बात की जानकारी कश्मीर रेंज के IG विजय कुमार ने दी। पुलिस ने कहा कि अल बदर जिला कमांडर शकूर राथर और उसका साथी किल्लूर इलाके में मुठभेड़ के दौरान मारे गए चार आतंकवादियों में से थे।
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा, “शकूर र्पे अल बदर जिला कमांडर और एक अन्य आतंकवादी सुहैल भट, जिन्होंने खानमोह के पंच का अपहरण और हत्या कर दी थी, उन्हें आज की मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है।”