बिलासपुर। जितेंद्र शुक्ला को नवगठित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी सचिव का प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस बाबत आदेश जारी किया गया है। बता दें कि जितेंद्र शुक्ला 211 बैच के आईएएस है। गौरतलब है की जितेंद्र शुक्ला वर्तमान में शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा के संचालक के साथ-साथ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के भी संचालक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।जितेंद्र शुक्ला सिकरेट्री टीसी महावर की जगह लेंगे। इससे पहले तक महावर जीपीएम जिले के प्रभारी सचिव थे। ज्ञातव्य है की जितेंद्र शुक्ला राज्य बनने के बाद कांग्रेस की पहली सरकार के दौरान पेंड्रा के एसडीएम रह चुकें है। जितेंद्र शुक्ला रिजल्ट देने वाले अफसर माने जाते हैं। मरवाही में विधानसभा का उपचुनाव होने वाला है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here