नई दिल्ली : MiG 29 का ट्रेनर प्लेन शुक्रवार सुबह समुद्र में क्रैश हो गया है. जानकारी के मुताबिक, ये हादसा गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है. अरब सागर के ऊपर उड़ान भरने के दौरान विमान क्रैश हो गया. इसकी सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.जानकारी के मुताबिक, एक पायलट को रेस्क्यू कर लिया गया है. दूसरे पायलट की तलाश जारी है. इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.